Monday, February 19, 2024

Sarkari naukari 2024 (सरकारी नोकरी 2024)


 Sarkari naukari : सहकारीता विभाग मे ९६९ पदो पर होगी बहाली,  पढिये विधानसभा सरकारने क्या कुछ कहा...


Sarkari Naukri सहकारीता विभाग मे १३ सहाय्यक निबंधक ,५ जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, ९ निम्नवर्गीय लिपिक तथा कार्यालय निबंधक ,२५५ अंकेक्षक की नियुक्ती होगी . और किन विभागाने होगी बहाली

सरकारीता विभाग की ओर से इस साल ९६९ विभिन्नपदो पर बहाली की जायेगी. इसमे कोई पदोपर बहाली प्रक्रियाधीन है. बिहार सरकारने  विधान सभा मे इसकी जानकारी दि. इसके साथ ही 460 गोदामुका निर्मान किया जायेगा पहिले फेज मे चा४४७७ पॅक्स  कम्प्युटरकरण कीय जा रहा है .१६०१ पॅक्स मे कम्प्युटरकरण होगा . जिला व प्रमंडल स्तरीय कार्यालय को एक छत के नीचे लाने के लिए सहकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है 17 सहकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है.

१०० पॅक्स मे कृषी संयंत्र बँक स्थापित होंगे

वर्ष 2024 -25 मे पाच सहकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होगा . खाद्य प्रसंस्कारन एवं मूल्य संवर्धन हेतू चावल मिल स्थापन के लीये राष्ट्रीय कृषी विकास योजना के तहत कुल 474 चावल मिल्की स्थापना हो चुकी है . 100 पेक्स मे कृषी संयंत्रण बँक स्थापित किया जायेगा. 103 पॅक्स मे जण औषधी केंद्र खोले जा रहे है. वित्तीय वर्ष 2024 -25 मे स्कीम मे 962. 42 करोड रुपये तथा स्थापन एवं प्रतिबद्ध  वय्य मे 246.94 करोड रुपये खर्च के जायेंगे . विभाग की और से कुल 1, 209.36 करोड रुपये बजेट उपबंध का प्रस्ताव रखा गया है.


लिपिक , अंकेक्षक समेत काई पदो पर बहाली

13, सहाय्यक निबंधक पाच जिल्हा अंकेक्षण पदाधिकारी ,9 निम्नवर्गीय लिपिक तथा कार्यालय निबंध , 255 अंकेक्षक की नियुक्ती होगी. साथ ही सात सहायक निबंधक, 133 निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ती प्रक्रियाधीन हे. बिहार राज्य भंडार निगम मे विभिन्नपदो पर 69 नियुक्त प्रक्रियाधीन है. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्कारन एवं  विपणन योजना अंतर्गत तीनो स्तरो पर गठित समितीयों  मे विभिन्न स्तर पर कुल 478 लोगो की नियुक्ती की जा रही है.
48,787 किसानो मे वितरित किया गया ऋण: सहकारी बँक से इस साल 16 जानेवारी तक 48, 787 कृषीको को 150 करोड रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण किया गया है. 5,661 पॅक्स मे कॉमन सेवा केंद्र की स्थापना की गई है . शेष मे वर्ष 2024 - 25 मे कॉमन सेवा केंद्र की स्थापना होगी.

No comments:

Post a Comment

महावितरणामध्ये नोकरीची मोठी संधी , महावितरण मध्ये 5347 पदांसाठी महाभरती , दहावी पास असणाऱ्यांना मोठी संधी , शेवटची संधी लगेचच अर्ज करा

  महावितरणामध्ये नोकरीची मोठी संधी , महावितरण मध्ये 5347 पदांसाठी महाभरती , दहावी पास असणाऱ्यांना मोठी संधी , शेवटची संधी लगेचच अर्ज करा  Up...